वो अनकही बातें - सेंकेड सीज़न मिसालें इश्क - भाग 26

  • 1.8k
  • 660

बिमल ने कहा हां सब ठीक हो जाएगा।चांदनी ने कहा मुझे कुछ महसूस नहीं होता है कि मैं मां बनने वाली हुं।बिमल ने कहा अरे बाबा अब क्या हुआ सब ठीक हो जाएगा।।तुम मां जरूर बनोगी भले ही अपने गर्भ में नहीं पर वो तुम्हारा अपना होगा।चांदनी ने कहा ये क्या कह रहे हो मैं तो अपनी सन्तान चाहती हुं।बिमल ने कहा हां ठीक है सब कुछ ठीक हो जाएगा।फिर धीरे, धीरे नौ महीने हो गए थे।बिमल ने जो कुछ किया वो सब चांदनी , मम्मी पापा के लिए किया वरना जिंदगी में चांदनी के सिवा किसी की जरूरत नहीं