दर्द ए इश्क - 46

  • 2.6k
  • 1
  • 1.1k

विकी और सूझी शादी की तैयारी में व्यस्त हो जाते है l दोनो एक दूसरे से कम ही मिल पाते थे जिस वजह से ना तो सुजेन को पता था कि विकी का क्या हाल है और ना ही विकी को पता था कि सुजेन कौन सी बात विचलित कर रही हैं l दूसरी ओर रेहान और तान्या भी स्मृति की नानी की तबियत की वजह से परेशान थे l विकी और सूझी इवेंट प्लानर से बैठ कर बातें कर ही रहे थे l तभी सूझी काफी दिनों से देख रही थी की विकी कुछ खोया खोया सा रहता है