आखिरी प्रयास - 3

  • 2.2k
  • 1
  • 969

एक बार एक आदमी किसी पहाड़ी की चोटी पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था ,, वह बहुत बार कोशिश करता लेकिन थोडा ऊपर जाने के बाद अचानक निचे आ जाता | उसने काफी हाथ पैर मरे लेकिन वह आदमी उस पहाड़ी पर चड़ने में हर बार असमर्थ हो जाता था ,, लेकिन उसका केवल एक ही लक्ष्य था ,, की किसी भी हाल में इस पहाड़ी की चोटी पर चदकर दिखाना हैं ||उसी रास्ते से जाने वाले लोग उस आदमी को देखकर कहते ,, कि तुम पागल हो गये हो ,, ये कोई इतना आसान रास्ता नहीं हैं ,,