वह तालाब नहीं मिला

  • 2.9k
  • 870

कोई नहीं जानता था, ना जाने कितने वर्षो पहले से वह तालाब, वहां उस जहग पर स्तिथ था l प्राकृतिक तोर पर अपने आप वहां बना हुआ था या मनुष्यों द्वारा निर्मित किया गया था? उस तालाब से थोड़े अंतर पर एक गाव बसा हुआ था, लेकिंग वहां के लोगो को भी इस विषय में कोई जानकारी नहीं थी, और ना ही उन पुजारियों को, जो तालाब के पश्चिमी किनारे पर बने हुए हनुमानजी मंदिर के आश्रम में रहते थे l हनुमान मंदिर के कारण वह तालाब प्रसिद्द था या उस तालाब के कारण हनुमान मंदिर इस बात का कोई