आखिरी प्रयास - 2

  • 2.5k
  • 1
  • 1.2k

एक व्यापारी था । वो गांव में रहता था । उसे भगवान् पर बड़ी आस्था थी । एक दिन वो शहर से अपने गांव जा रहा था । वो बस से उतरकर पैदल अपने घर की तरफ चल रहा था । उसे रास्ते में एक बड़ा चमकीला पथ्थर मिलता है ।व्यापारी को वो पथ्थर अच्छा लगता है और वो उसे अपने साथ लेकर घर पहुँचता है । वो भगवान् पर बड़ी आस्था रखता था उसलिए उसने सोचा की में यह पथ्थर से भगवान् की मूर्ति बनवाऊंगा । वो दूसरे ही दिन एक मूर्तिकार के पास पहुँचता है और फिर उसे