रहसयमय जगह - 2

  • 4.2k
  • 2k

भारत की इस धरती पर कई ऐसी जगह हैं जिनके बारे में कई हजारों साल पुराना रहस्यमयी इतिहास हे जैसे कोई किला हों या कोई मंदिर या फिर कोई ऐतिहासिक स्थान हों इनके बारे में कई ऐसे राज दफ़न है जो कई हजारों साल पुराने हैं. इनके बारे में जो भी राज है वो आज तक कोई भी सुलझा नहीं पाया है क्योंकी इन्हें जितना सुलझाने की कोशिश होती हैं ये उतना ही उलझते जाते हैं|आज के जमाने में हम कोई ऐसी जगह पर घूमने जाते हैं तो वहां की कहानी सुनकर हमे सालो पुराने इतिहास को जानने की इच्छा