अंतिम भेंट

  • 2.5k
  • 675

रवि मेरा नाम है और मैं भारतीय सेना के चौथे रेजीमेंट का सिपाही था यहां पर मैं पाठकगण को यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे था कहने का पर्याय यह कतई नहीं है कि मुझे नौकरी से निकाल दिया गया अथवा मैं रिटायर ले ली या मैं इस्तीफा दे दिया अभी मेरी उम्र 21 वर्ष की है अथवा थी "थी" कहने का मेरा तात्पर्य यही है कि अब मैं जीवित नहीं सवेरे ही रेजीमेंट ने मुझे तिरंगे में लपेटकर मेरे परिवार को सौंप दिया तब से मेरे परिवार में सो के बादल छाए हैं मेरी माता जी का रो