भयानक यात्रा - 24 - लाल लोमड़ी।

  • 1.8k
  • 603

हमने पिछले भाग में देखा की.... जगपति , हितेश और सतीश वैध के पास गए होते है वहां उसके घर पे हुई घटना पे वो ज्यादा अचरज में होते है , वो ऐसी ही हालत में घर पे आते है । उनकी ये हालत देख कर सबकी चिंता होने लगती है , सबको उनके पास बाहर ही बैठ जाते है । सतीश के से जाने के बाद हितेश डिंपल और जूली को घर जाने की बात करता है लेकिन दोनो उनको मना कर देता है , तब हितेश उन सबको साथ में रहकर समझता है की वो भले ही ६