पिशाच - 2

  • 5.2k
  • 1
  • 2.7k

Part 2आगे....उसकी लाल आंखें थी चेहरा भयानक लग रहा था वह भयानक भयानक आवाज में चिल्ला रही थी मुझे देखकर वह भयानक आवाज में बोली चले जाओ यहां से क्यों इन लोगों के चक्कर में अपनी मौत को बुलाते हो मैं एक को भी नहीं छोडूंगा सबको मार डालूंगा मैंने डरते हुए कहा:- क्यों... क्यों मार डालोगे सबको क्या दुश्मनी है तुम्हारी सब से और इस लड़की के पीछे क्यों पड़े हो क्या बिगाड़ा है इसने तुम्हारा। पिशाच:- मैं इस लड़की के पीछे पड़ा नहीं मुझे लगाया गया है मुझे इस लड़की के पिता ने लगाया है मैंने चौककर कहा:-