प्रेम गली अति साँकरी - 153

  • 1.6k
  • 603

153=== ================ संस्थान के खुलते ही आज बेहद चहल-पहल हो गई | अखबारों में, टी.वी पर सब जगह इस आश्चर्यजनक घटना का सनसनीखेज खुलासा किया जा रहा था| इन स्कैंडल्स में जितने लोग पकड़े गए थे वे कोई छोटे-मोटे लोग नहीं थे, वे सब अपने आपको बड़ा दिखाने वाले कलाकार, बड़ी व्यवसायिक कंपनियों वाले और न जाने कितने और कैसे उच्च वर्ग के ‘महान’ लोग जुड़े थे |  पापा-अम्मा, भाई को सब बातें पता चलनी ही थीं | पता चलते ही पापा ने मुझसे कहा कि उन्होंने क्या कहा था कि सब चीजें अपने आप ठीक हो जाएंगी। इन बेकार