वो अनकही बातें - सेंकेड सीज़न मिसालें इश्क - भाग 20

  • 1.8k
  • 696

अब कितना दिन शादी बिना किए रहेगा।।बिमल ने कहा हां , मम्मी जी मै उसी से शादी करूंगा वरना करूंगा नहीं।यह कह कर मैंने फोन घर से निकल गए।ये ठान लिया कि किसी भी तरह चांदनी से मिलकर उससे उसकी दिल की बात जाननी है क्यों ऐसा कर रही है?सुबह से शाम और शाम से रात हो गई पर चांदनी का कुछ पता नहीं चला।बिमल ने हेमा को फोन किया तो पता चला कि चांदनी इन्टरवियू के लिए लखनऊ गई है अपने मामा के पास।बिमल ने किसी तरह से वहां का पता ले लिया।बिना देरी किए बिमल वहां से सीधे