इश्क़ होना ही था - 31

  • 2.1k
  • 876

** ओम नमः शिवाय ** ** इश्क़ होना ही था part- 31 ** अभी तक हमने देखा की अक्षत और शिव दोनों मिताली के पास आते है और उसे बात करने के बाद जा ही रहे थे पर दिया उन दोनों को खाना खाने के बाद ही जाने को कहती है... जब वो दोनों नहीं मानते तो दिया उन दोनों का हाथ पकड़ कर उन्हें किचन में ले जाती है... "चलो खाना खा लो और फिर बताओ क्या हुआ है...?" दिया पहले खाना निकाल कर देती है और फिर बोलती है... वो दोनों पहले एक दूसरे को देखते है फिर