इश्क़ होना ही था - 30

  • 2.6k
  • 1.1k

** ओम नमः शिवाय ** ** इश्क़ होना ही था part- 30 ** अभी तक हमने देखा की दिया और अक्षत डिनर करने के बाद अपने घर जा ही रहे थे, तभी मिताली का फोन आता है और उन दोनों को पता चलता है की नितिन का एक्सिडन्ट हुआ है, ये बात पता लगते है वो चारो सीधा ही हॉस्पिटल पहोच जाते है... दो दिन हो गए थे पर अभी तक नितिन की हालत में कोई भी सुधार नहीं था, तभी डॉक्टर आते है... "किसी तबियत है अब नितिन की...?" अक्षत जल्दी से बोलता है... "अभी हम कुछ कह नहीं