राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा - 9

  • 2.7k
  • 840

गुफा का द्वार बंद करके सुग्रीव वापस लौट आया था।उसने रोते हुए सारा समाचार मंत्री व सभा के अन्य लोगो को बताया था।उसकी बात सुनकर दरबारीबोलेराज सिघासन खाली नही रह सकता।अगर राजा बाली नही रहे तो सुग्रीव को राजगद्दी पर बैठना चाहिएऔऱ सुग्रीव का राजभिसेक करके गद्दी पर बैठा दिया गया।उधर राक्षस को मारने के बाद बाली गुफा के दरवाजे पर आया तो दरवाजा विशाल पत्थर से बंद था ।उसने जैसे तैसे पत्थर को हटाया औऱ गुफा से बाहर आया था।बाली गुफा से निकलकर राजधानी पहुंचा था।गद्दी पर सुग्रीव को बैठा हुआ देखकर समझ गया कि सुग्रीव उसे मरने के