महिला पुरूषों मे टकराव क्यों ? - 85

  • 1.9k
  • 1
  • 633

अभय और बदली के बीच बातचीत हो रही थी ..अभय ने बदली से कहा ..मुझे किस लिए बुलाया है ? सिर्फ यह पर्ची मिल गयी इस लिए मुझे बुलाया ..अभय अपनी बात पूरी करता उससे पहले ही बदली ने कहा ..नही जीजू .. हम एक कप बैठकर चाय पीये इसके लिए तो आपको पुलिस स्टेशन तो नही बुलाती उस डेड बॉडी से कुछ सामान मिला है , उसमे यह मोबाइल भी है इसे आप खुद देखलो ...अभय ने मोबाइल लेते हुए कहा ..क्या है इसमें ...बदली ने कहा आप खुद देख लो ...अभय ने मोबाइल की गैलरी खोलकर देखा ..उसमे