वो अनकही बातें - सेंकेड सीज़न मिसालें इश्क - भाग 16

  • 2.4k
  • 1.1k

बिमल ने कहा हां फिर।रिचा ने कहा आगे क्या हुआ अंकल?बिमल ने कहा आगे तो मुश्किलें बहुत थी पर हौसले बुलंद थे।एक दिन मंदिर में चांदनी को देखा क्योंकि वो हर शनिवार को मंदिर जाती थी तो बस मैं भी जाने लगा।।एक-दूसरे को हम देखते ही नहीं थे। और फिर एक दिन चांदनी ने मुझसे पूछा कि क्या हम एक दूसरे को जानते हैं?बिमल ने कहा यहां पास में एक केफै है वहां चले।फिर दोनों वहां गए।चांदनी ने कहा अरे आप तो मेरे पीछे पड़ गए क्या बात है?बिमल ने कहा हां,मेरा मतलब है कि जब से आपको देखा है