ठंडी सड़क (नैनीताल) - 9

  • 2.7k
  • 1
  • 867

ठंडी सड़क(नैनीताल) -9अगले दिन बूढ़े ने मेरा हाथ पकड़ा और उसकी लाइनों को देखने लगा।और बोला," बचपन में तुम गाँव में रहते थे। तीन साधु तुम्हारे घर आये थे। तुमने उनसे बहुत तर्क किये थे। उसमें से एक साधु ने कहा था तुम विदेश जाओगे। तुम्हें विश्वास नहीं हुआ था। लेकिन पच्चीस साल बाद तुम अमेरिका चले गये।" मैंने उन्हें रोका और कहा मैं आपको एक बात बताता हूँ जो मेरे दिमाग में घूमने लगी है,आपके बातों के बीच प्रवाह बना रही है। अपने डाक्टर-मित्र के बारे में। " फेसबुक पर मुझे एक मित्र अनुरोध मिला,अटलांटा, संयुक्त राज्य अमेरिका से।