मेरी अधूरी सी कहानी - 2

  • 3.1k
  • 1.7k

अगली सुबह।प्रीतम ने सुधीर को कॉल किया और कॉल रिसीव होते ही बोला - " उस बिला की क्या खबर है? मुझे हर हाल में वो बिल्ला चाहिए।"सुधीर - " भाई वो कह तो रहा था की आज ग्यारह बजे तक आ जायेगा।"प्रीतम - " तूं इस वक्त कहां है?"सुधीर - " भाई हम लोग इधर फॉर्म हाउस में हैं।"प्रीतम - " ओके मैं वही आ रहा हूं। तुम्हारे पास।"इतना कहकर प्रीतम ने कॉल कट कर दिया और तेजी से घर से बाहर निकला और अपनी गाड़ी लेकर फार्म हाउस में चला गया।इधर प्रिया और पिंकी दोनों एक्टिवा से अपनी