इश्क़ होना ही था - 29

  • 2.7k
  • 1.3k

** ओम नमः शिवाय ** ** इश्क़ होना ही था part- 29 ** अभ तक हमने देखा की आज काम ज्यादा हों की वजह से चारो रात को बहार खाने जाने की बात करते है पर शिव और अहाना एक मीटिंग में होते है और वह उन्हें और भी लेट होने वाला था... "चलो में बाद में फोन करती हु..." अहाना बोलती है और फोन रख देती है... "क्या हुआ...?" अक्षत बोलता है... "अरे उनकी मिटींग अभी और चलेगी और इसकी वजह से वो लोग नहीं आ पाएंगे..." दिया बोलती है... "चलो काम हो गया..." अहाना फोन रखते हुए बोलती