इश्क़ होना ही था - 28

  • 2.1k
  • 882

** ओम नमः शिवाय ** ** इश्क़ होना ही था part- 28 ** अभी तक हमने देखा की आज दिया सबके लिए खाना बनाती है और सब उसकी हेल्प करते है... "दिया तुमने खाना तो बहोत ही अच्छा बनाया है..." अक्षत बोलता है... ये सुन कर दिया भी खुश हो जाती है... वो चारो बैठे ही होते है तभी मिताली का वीडियो कॉल आता है... "मीतू का वीडियो कॉल आया है..." शिव बोलता है.... " हाय मीतू..." शिव फोन उठा के बोलता है... "हाय शिव... अक्षत कहा है...?" मिताली बोलती है "हम सब साथ में ही है..." शिव बोलता है