क्रेजी लव - 2

  • 5.3k
  • 3.3k

अब इशिता चुपचाप कार में बैठी सड़क की ओर देख रही थी। आगे एक बड़ा गेट आता है, जैसे ही कार वहां पहुंचती है, एक गार्ड खड़ा होता है और सिर झुकाकर गेट खोलता है। लेकिन अभी भी कहीं कोई घर नजर नहीं आ रहा था. चारों ओर बाग-बगीचे ही दिखाई दे रहे थे। कुछ देर बाद फिर एक आलीशान दरवाजा आया। इशिता को लगा कि शायद अब विश्वजीत का घर आ गया है लेकिन वो गलत थी। उस द्वार के बाद एक विशाल उद्यान भी आया। और कार अभी भी चल रही है. कुछ देर बाद तीसरा गेट आया