जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 13

  • 4k
  • 1.7k

अध्याय - 13 (जिन्नात का बदला)By Mr. Sonu Samadhiya Rasik ---: कहानी :---ये वाक्या आज से 40 वर्ष पहले का है। उन दिनों up के फतेहपुर जिले में जिन्नातों का बोलबाला था। इतना ही नहीं वो रूबरू इंसानों पर हमला भी करते थे।ऎसी ही एक घटना ने हिना नाम की लड़की की जिन्दगी को खौफनाक बना दिया था।हिना 6 महीने पहले ही दूसरे शहर से शादी करके फतेहपुर आई थी। उसका शौहर जावेद इलाहाबाद में जॉब करता था। लेकिन हिना कुछ ही दिनों में अपने मोहल्ले में अपनी एजुकेशन को लेकर मशहूर हो गई थी।पड़ोस में रहने वाले मर्द और