धोखेबाज

  • 3.8k
  • 1.1k

'कल रात हम होटल में रुके थे। हाँ! हम सबके रूम अलग-अलग हैं। आज हम पूरे दिन आगरा में रहेंगे। हम ताजमहल और आसपास के अन्य जगह पर घूमेंगे। 'ठीक है, अब मैं फोन रखता हूँ।' ये कहकर कृपेश फोन काटने गया। 'हे रूक, अभी फोन मत काट, तूझे वो शर्त याद है ना?' सामने से आवाज सुनाई दी। 'हाँ भाई याद है। थोड़ा वक्त लगेगा यार। ठीक है, मैं तुझे थोड़ी देर बाद फोन करता हूँ।' ये कहकर कृपेश ने फोन रखा। ** ** 'अदभुत! ये ताजमहल कितना सुंदर है!' कृपेश ने ताजमहल की तारीफ करते हुए कहा। 'चलो