प्यार की अर्जियां - भाग 11

  • 3.2k
  • 1
  • 1.7k

दूसरे दिन..... बेबे के कहने पर सिमरजीत से मिलने गया उनकी सेट किए कॉफी शॉप पर ,,,!!कॉफी शॉप पर मैं पहले पहुंच गया था और थोड़े खुले जगह में बैठकर सिमरजीत का इंतजार कर रहा था तभी मेरी नजर एक काली रंग के गाड़ी आती दिखाई दिया मैं देखता रहा ," उस गाड़ी से एक बहुत खूबसूरत मॉडल जैसी लड़की निकली रेड कलर की वन पीस पहने, पैरों पर बड़ी बड़ी हाई हील में स्टाईलिस सेंडल , आंखों में काला चश्मा कानों में बड़े बड़े ईयरिंग पहने बाल मीडियम खुले हुए जो बार बार उसके चेहरे पर उड़कर आ जा