सॉरी शोना

  • 4.3k
  • 1.6k

"हेलो तुम दुखी हो....?" आइशा ने अवनीश से पूछा।"हाँ बहुत ज्यादा...!" बहुत ही भारी गले से अवनीश ने उत्तर दिया।" सॉरी बाबू अब कभी नहीं कहूँगी कि मैं अब तुमसे कभी नहीं मिलूँगी। कभी बात नहीं करूँगी। मेरा शोना इसी कारण बहुत डिप्रेस्ड है ना..." आइशा ने बड़ा प्यार जताते हुए कहा ।"नहीं...!" अवनीश का स्वर बड़ा रूखा था। फोन के दूसरी तरफ आइशा को जैसे झटका सा लगा। उसने आज ही अवनीश से झगड़ा किया था। गलती चाहे किसी की भी हो अगले दिन तक अगर आइशा फोन नहीं करती थी तो अवनीश ही सॉरी बोल देता था। लेकिन