प्यार भरा ज़हर - 16

  • 4.6k
  • 2k

एपिसोड 16 ( ख़ुशी का रोनित के बाल खींचना ! ) राघव काश्वी को लेकर अपने रूम में आता है , ओर उसे बड़े ध्यान से बिस्तर पर लेटाते हुए पूछने लगा |  राघव :: "अब तुम कैसा फील कर रही हो ? डॉक्टर को बुलायुं ?" राघव की खुद के लिए इतना परेशान होता देख , काश्वी की आँखों में आंसू आ गये | जिन्हें राघव ने जब नोटिस किया , तो काश्वी के पास बिस्तर पर बैठते हुए , ओर काश्वी के आंसुओं ओर पौंछते हुए , उससे बोला |  राघव :: "क्या हुआ काश्वी , देखो मैं