तू जाने ना... - 6

  • 3.9k
  • 1.6k

6. शॉपिंग क्रियांश और अद्वैत को अपनी कोचिंग सेंटर का ब्लू प्रिंट रेडी करना था और दोनों को समझ नहीं आ रहा था कहां से शुरू करें। दोनों परेशान थे कि तभी अहाना ने दोनों से कहा कि ब्लू प्रिंट रेडी करने में वो और रिधिका हेल्प करेंगे बदले में उन्हें इन दोनों को शॉपिंग करवानी होगी। जहां रिधिका क्रियांश से दूरी बनाने का सोच रही वहीं दूसरी तरफ अहाना ने पहले ही आगे आकर अपने दोनों भाइयों को हेल्प करने के लिए हां कर दी। अद्वैत और अहाना तो खुश थे लेकिन जब क्रियांश कि नज़र रिधिका पर गई