माँ सब जानती है

  • 4.5k
  • 1
  • 1.7k

कहानी - माँ सब जानती है    महेश बाबू कुछ माह पहले रिटायर हुए थे  .  अभी तक वे पटना में खुद के बनाये घर में रह रहे थे  .  उनका इकलौता बेटा सोनू इंजीनियर था  .सोनू मुंबई में किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता था  . महेश बाबू  बेटे की पसंद की लड़की से उसकी शादी करा कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गए थे , कम से कम वे तो ऐसा ही सोचते थे  .  उनकी पत्नी सीता देवी उनसे कहती “ अभी आप जिम्मेदारी से मुक्त नहीं हुए हैं  . आप मेरे लिए भी  जिम्मेदार हैं ,