इश्क़ होना ही था - 5

  • 5.3k
  • 3.3k

**"ओम नमः शिवाय** ** इश्क़ होना ही था part-5 ** अभी तक हमने देखा सब मिल कर नितिन के घर आ जाते है । वहा हल्दी का प्रोग्राम चल ही रहा था और तभी मिताली का फोन आता है और अक्षत , दिया को ढूढ़ने लगता है... दिया को ये बताने के बाद की हमें मिताली के पास जाना है , ये सुन कर वो अहाना को भी बुलाने के लिए जा रही होती है... " दिया..." जल्दी से अक्षत बोलता है और उसकी आवाज सुन कर दिया रुक जाती है... " अहाना को यहाँ सबके साथ ही रहने दो