तू जाने ना... - 5

  • 3.8k
  • 1.9k

5. आज कुछ स्पेशल है सुबह जल्दी उठ रिधिका लॉन में घूम रही थी तभी क्रियांश वहां आ गया दोनों साथ में बिन कुछ बोले घूम रहे थे कि तभी अहाना कि आवाज़ रिधिका के कानों में पड़ी जो उसे ही घूम रही थी। अहाना कि आवाज़ सुन रिधिका अंदर जाने के लिए जैसे ही मुड़ी कि तभी किसी ने उसका दुपट्टा पकड़ खींच लिया था। रिधिका का दिल ज़ोर से धड़का और उसने मन में कहा... क्रियांश के अलावा तो यहां कोई भी नहीं है तो फ़िर इसने मेरा दुपट्टा क्यों पकड़ा ? आख़िर क्या कर रहा है ये