इश्क़ होना ही था - 4

  • 3.9k
  • 2.2k

**"ओम नमः शिवाय** ** इश्क़ होना ही था part-4 ** अभी तक हमने देखा की मिताली दिया को ले कर बहोत परेशान थी और उसके लिए कुछ करना चाहती थी इसी लिए वो आपने भाई को सब बताती है और अक्षत को अपने दिल की बात दिया को बताने के लिए कहती है... अक्षत और मिताली न हल्दी के लिए भी कुछ सोच रखा था.... दिया मिताली और अहाना तीनो बैठे होते है और तभी अक्षत वहा आ जाता है... " हा , बोलो मिताली... क्या काम था...? " अक्षत वहा आकर बोलता है... " हा , तुम आज हल्दी