Prem Ratan Dhan Payo - 42

  • 3.2k
  • 1.7k

कमिश्नर की बाते सुनकर अमित बोला " आप लोगों का ये फ़ैसला राघव को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा । वो पहले ही कह चुका हैं आप लोगों से , की आप सब इस मामले से दूर रहेंगे । " " ऊपर से आडर्स आए हैं ऐसे में फ़ॉलो तो करना ही पडेगा । हम पर्सनली जांच कर रहे हैं इनके पीछे किसका हाथ हैं । मैं तो यही कहुगा अगर वो अपराधी आपके हाथ लगे ,तो उसे कानून के हवाले कर दीजिएगा । मैं विश्वास दिलाता हु उसे कडी से कडी सजा दिलवाऊगा । " कमिश्नर साहब कह ही रहे