में और मेरे अहसास - 84

  • 2.9k
  • 1.3k

जन्म मरण का खेल है जिंदगीसुन बन्दे ख़ुदा की करले बंदगी हथेलियाँ खाली होती है जाते वक्तजीवन में हो सके तो रख सादगी बहुत कुछ पीछे छूट रह जाता हैहर पल हर लम्हे में भरले ताजगी सुबह शाम चलते ही रहते हैं सबदिन गिरते रहे हैं जैसे कि पातगी  जितना हो सके प्यार करेगे सखीअब रोक नहीं पायेगे दिल की लगी१-८-२०२३ नीव राम मंदिर की स्थापना का संकेत हैलोगों की ईश्वर के प्रति भावना का संकेत है सारे फ़रिश्ते बन गये हैं एक दूसरे के साथदिल से की हुईं पूजा ओ अर्चना का संकेत है दुनिया को शांति और सुकून