प्यार भरा ज़हर - 10

  • 4.6k
  • 1
  • 2.7k

एपिसोड 10 ( लाल रौशनी का पिच्छा ! ) राघव सिर्फ काश्वी को कॉलेज तक छोड़ने ही आया था | फिर उसके बाद  , ड्राईवर ने गाड़ी ऑफिस की ओर मोड़ दी | ऑफिस की बिल्डिंग देख , हर कोई हैरान रह जाता था | जब राघव गाड़ी से उतरा , तो सारे एम्प्लोइएस दोनो तरफ लाइन में खड़े होकर , अपना सर झुकाए , खड़े थे | ओर रागाह्व का असिस्टेंट , ओर उसका में बॉडी गार्ड उस के साथ चल रहे थे | ये सीन देख , कोई भी राघव की अमीरी का अंदाज़ा लगा सकता था |