प्यार भरा ज़हर - 7

  • 4.6k
  • 2.8k

एपिसोड 7 ( काश्वी का सपना ! ) अपनी बहन को , गाड़ी गिफ्ट करने के बाद , राघव फाइनली कमरे के अंदर गया । काश्वि कमरे के बीच में रखे एक किंग साइज बेड पर आराम से घूंघट ले कर बैठी थी ।जैसे ही काशी ने कमरे का दरवाजा खुलने ओ आवाज सुनी , तो उसकी बैचनी बढ़ गई थी ।  काश्वी के हाथ पैर ठंडे पड़ चुके थे । और हारों की हतेलियों में पसीना भी आ गया था । और भी राघव का भी कुछ ऐसा ही बुरा हाल था । राघव की दिल की धड़कनें तेज