सात फेरे हम तेरे - भाग 108 (अंतिम भाग)

  • 3.7k
  • 1
  • 1.8k

फिर विक्की के कई बार समझाने पर भी नैना नहीं मानी और फिर वो आश्रम चली गई ‌।आश्रम पहुंची और फिर वहां पर एक गुरु जी के पास ले जाया गया।गुरु जी ने कहा बिटिया तीन दिन तक तेरा शुद्धिकरण होगा और फिर तुझे तेरा सब कार्य समझा दिया जाएगा अगर कोई भूल हुई तो फिर उसकी सजा सुनाई जाएगी।नैना ने कहा गुरूजी जो आप जो कहेंगे।फिर दो महिलाएं नैना को एक कमरे में ले गई और फिर उसे कपड़े उतार लेने को कहा और फिर एक सफेद साड़ी पहना दिया गया ।फिर नैना को सरसों का तेल की शीशी