सात फेरे हम तेरे - भाग 106

  • 2.7k
  • 1.3k

फिर विक्की और नरेंद्र सिंह अपने पुलिस फोर्स को लेकर निकल गए।विक्की ने कहा भगवान नैना ठीक हो मै उसे खोना नहीं चाहता हूं।फिर वो गोदाम दिखाई दिया और फिर सब धीरे धीरे अन्दर पहुंच गए। विक्की ने अपनी बहादुरी से कुछ गुंडों को धर दबोचा और फिर बोला कि नैना कहा है।फिर एक रूम में ताला लगा था उसको धक्का देकर खोल दिया तो देखा कि एक बिस्तर पर नैना लेती हुई थी और उसके हाथ पैर बंधे हुए थे।विक्की ने कहा नैना तुम ठीक हो।नैना ये सुनकर ही रोने लगी और फिर बेहोश हो गई।नरेंद्र सिंह ने तुरंत