सात फेरे हम तेरे - भाग 101

  • 2.5k
  • 1.4k

दादी मां ने कहा अरे एक हफ्ते के लिए आई हो मुझे पता है।नैना ने कहा हां दादी मां इसके बाद जब माया दी लोग आएंगे तो मैं आऊंगी।फिर एक स्मेसट पेपर है।विक्की ने कहा अरे जब टीचर हैं तो डरना क्या है। फिर सब बैठ कर बातें करने लगे।दादी मां ने कहा आओ नैना तुम्हें तेल लगा दु।नैना ने कहा हां ठीक है फिर दादी मां ने सर पर तेल लगाने लगी।विक्की का फोन आने लगा और फिर विक्की बात करने लगे ‌उसके बाद उसने आकर दादी मां को बताया कि मेरे बचपन का दोस्त अनिक सिंघल आने वाला