कवच - काली शक्तियों से - भाग 4

  • 4.7k
  • 2.7k

पूरी कहानी जानने के लिए पिछले तीन भाग को पढ़ेंमैं तुम्हें नहीं छोडूंगायह कहकर चैत्रा के शरीर में प्रवेश भल्लालदेव की आत्मा चैत्रा के शरीर को खत्म करने की कोशिश करने लगा।मैं बैग वहीं छोड़ कर उसे रोकने लगा, यह देख कर वह प्रेत मुझे मारने के लिए दौड़ा। मैं तो चैत्रा के उपर हाथ नहीं सकता था क्योंकि मैं उससे प्यार जो करता था और वह प्रेत इसी बात का फायदा उठा रहा था,,अचानक उसने मुझे जोर से एक मुक्का मारा और मैं अपने बैग के उपर गिर गया तभी उसने मुझे फिर मारने के लिए हाथ लगाया तो