सात फेरे हम तेरे - भाग 100

  • 3.7k
  • 1.8k

नैना ने कहा कहां थे तुम क्यों खेल खेला तुमने?विक्की ने कहा अरे बाबा तुम हो तो मैं हुं अब मैं आ गया हुं सब ठीक कर दुंगा।।। नैना ने कहा हां मैं समझ गई हुं। कि अब तुम आ गए तो मैं भी अब यहां से कानपुर चली जाऊंगी।विक्की ने हंसते हुए कहा अरे ये बताओ तुम यहां कैसे । नैना ने कहा बहुत लम्बी कहानी है मैं बाद में बताती हूं।विक्की ने कहा अच्छा चलो मैं एक होटल में रुका हुं।फिर नैना और विक्की निकल गए।नैना को समझ नहीं आया कि विक्की ही हैं।विक्की को डर भी था