सात फेरे हम तेरे - भाग 96

  • 2.8k
  • 1.5k

लक्ष्मी को पुलिस लेकर पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को घर आकर दे गए।विक्की ने जब अपनी मां को इस हालत में देखा तो वो खुब रोने लगा और फिर बोला कि मां उठो ना मां तुम तो जल्दी उठकर तैयार हो जाती हो।दादी मां ने कहा बेटा तेरी मां चली गई अब वापस नहीं आएगी कभी।।फिर किसी तरह आस पास के लोग आकर लक्ष्मी को आखिरी विदाई के लिए तैयार किया पर विक्की के पापा नहीं आया। नैना रोने लगी ये सब सुनते हुए और फिर बोली ओह विक्की ने कितना दर्द सहा है।दादी मां ने कहा हां उस