“नीळावंती के बारे में और एक बात प्रसिद्ध थी की उसे जाननेवाला एक मनुष्य आज भी जीवित है उसे लोग बाजिंद कहते है और वह महाबळेश्वर के जंगलों में रहता है कहते है उसकी आयु १००० वर्ष से भी ज्यादा है। अब सबसे आसान तरीका तो यह है की पहले बाजिंद को खोजा जाये जो उसे जानने वाला है और उसके पास से जो जानकारी मिले उसके आधार पर नीळावंती की खोज करे। और एक बात आप को बता दू जो लोग नीळावंती के पीछे थे वह चाहे जिस भी काल में हुये हो या फिर किसी भी जगह से