सात फेरे हम तेरे - भाग 91

  • 3.2k
  • 2k

नैना अस्पताल पहुंच कर काउंटर पर जाकर नैना ने पूछा तो फर्स्ट फ्लोर पर पहुंच कर केविन २ में जाकर देखा कि विक्की लेटा हुआ था। नैना अन्दर पहुंच कर बोली कि अब कैसे हो?विक्की ने कहा ओह तुम।नैना ने कहा हां पुलिस का मेरे पास फोन आया था।विक्की ने कहा हां वही तो।नैना ने कहा हां कहां मेरी देखभाल करने वाले थे कहां मैं देखभाल कर रही हुं। विक्की ने कहा दादी मां को मत बताना।डाक्टर ने कहा एक दिन रुकना होगा।सर पर चोट लगने की वजह से सीटी स्कैन होगा।नैना ने कहा हां ठीक है मैं रुकती हुं।