किले का रहस्य - भाग 5

  • 5.4k
  • 1
  • 3k

पिछले भाग में आपने पढ़ा कि जासूस सप्तरिषि मंडल ने किले में नर्तकियों और घुंघरूओं की आवाज के रहस्य का पता लगा लिया।रात को जब वो महल की छत के कंगूरों पर अपनी दूरबीने सटायेबैठे हुए थे तो उन्हें अरावली की श्रेणियों से कुछ वाहन आते दिखाई दिये।अब आगे-अमित --- देखो कुल चार गाड़ियां हैं जो इसी ओर आ रहीसंजू और वो तीन गाड़ियां किले कि ओर आ रही हैं। -अवंतिका --- एक गाड़ी उसी झोपड़ी के आगे रुक गई है। कुछ पेटियों को उतार कर झोपड़ी में रख रहे हैं।रोहित झोपड़ी के आगे रखी गाड़ियों में से चार आदमी