सात फेरे हम तेरे - भाग 85

  • 3.4k
  • 1.9k

दूसरे दिन सुबह जल्दी उठकर तैयार हो कर सब नैना के घर पहुंच गए पहले नाश्ता किया और फिर सागर ने कहा कोकिला जी आप और रेखा भी चलिए।कोकिला ने कहा नहीं नहीं मैं जोड़ों का दर्द बहुत ज्यादा हो गया है।सब नाश्ता करने लगे माया ने कहा चलो अब जल्दी से कार तो बुक करो।सागर ने कहा हां सब हो गया।अतुल और बिमल भी आ चुके थे।अमन ने कहा दो, तीन दिन में पुरा कानपुर हो जाएगा?नैना ने कहा नहीं ऐसा कैसे हो सकता है।।सागर ने कहा पर ज्यादा समय नहीं है कुछ ही देख लेंगे।सपना ने कहा हां