जिन्नजादी - भाग 16

  • 5.6k
  • 2.9k

युसूफ अली खुद को छुड़ाने कीबहुत कोशिश करता है।लेकिन उसकी सारी कोशिशेंनाकाम हो जाती है।बहुत कोशिशें करने के बाद भीयुसूफ अली तांत्रिक बंगाल शास्त्री के मायाजाल को भेद नहीं पाता।लेकिन वह अपनी कोशिशें जारी ही रखता है।तांत्रिक बंगाल शास्त्री उससे कहता हैचाहे कितनी भी कोशिश कर लो।तुम मेरे मायाजाल से रिहा नहीं हो सकते।अब तुम्हारी मौत बहुत करीब है।लेकिन मैं तुम्हें इतनी आसानी से नहीं मारूंगा।तुमने मुझे ललकार ने की जुर्रत की है।अब तुम्हें मैं धीरे-धीरे तड़पा तड़पा कर मारूंगा।तुम हिना को बचाने के लिए यहां आए हो ना।तुम जानते हो वह कौन है ?वह जिन्न की दुनिया की बहुत