मेरी दूसरी मोहब्बत - 79

  • 4k
  • 1.9k

Part 79- Toota Dil अवनी वजीराबाद के पुल पर बैठी हुई नम आँखों से काले आसमान मे चमकते सितारों की ओर देख रही है। अवनी - (सोचते हुए) क्या अब मैं हमेशा ऐसे ही रहूंगी? पवन अवनी के पास बैठ कर अपना हाथ उसके कंधे पर रख कर उसके आँसू पोछता है। पवन - बस अवनी! अवनी - अरे! पवन तुम आ गए। पवन - हम्म! अवनी पवन को देख कर एक झूठी मुस्कान से मुस्करा देती है लेकिन पवन की आँखों में देखते ही अवनी के आँसू निकल आतें हैं। पवन अवनी को प्यार से समझाता है। पवन -