मेरी दूसरी मोहब्बत - 78

  • 3.7k
  • 1.7k

Part 78- Inkaar सोंदर्या के बच्चे को ले जाने देने पर अवनी का दिल टूट जाता है और अवनी वहां से भाग जाती है।सभी उसे रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन अवनी किसी की नहीं सुनती। पवन अवनी के पीछे जाने लगता है। पवन - अवनी! रुको अवनी। कहा जा रही हो? अवनी रुक जाओ । पवन के पिता - पवन बेटा जल्दी जाओ, कहीं कुछ अनहोनी न हो जाए। पवन - आप सभी यही रहिए, मैं अवनी को ले आऊंगा। रूपेश - भाई मैं भी आ रहा हूँ। पवन - नहीं रूपेश मैं जानता हूँ अवनी कहा गई है,