मेरी दूसरी मोहब्बत - 77

  • 3.9k
  • 1
  • 1.7k

Part 77- Bacche ki Khushi सोंदर्या के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाने के बाद पवन के पिता ने पोते के आने की खुशी मे पार्टी रखी है। पार्टी में अवनी और पवन की फैमली और सोंदर्या के माता- पिता भी शामिल हैं। पवन अपने रूम मे पार्टी के लिए तैयार हो रहा है। और अवनी का सारा ध्यान बेबी को तैयार करने के लिए समान इकठ्ठा करने मे है। पवन अवनी का ध्यान अपनी ओर करने के लिए उससे मज़ाक करता है। पवन - अवनी मेरा पर्स कहा है? अवनी - पवन वहीं टेबल पर है। पवन - यार! कहा