मेरी दूसरी मोहब्बत - 76

  • 3.7k
  • 1
  • 1.7k

Part 76- Nine Months नौ महीने बाद सरोगेसी मदर सोंदर्या हॉस्पिटल मे एडमिट है और अवनी और पवन के बच्चे को जन्म देने वाली है।पवन-अवनी और पवन के माता- पिता आई. सी. यू. के बाहर मौजूद हैं और सभी घर वालो के दिलों में एक हलचल सी बनी हुई है पवन अवनी की बेचैनी को देख उसे समझाता है। पवन - अवनी तुम देखना! जल्द ही इस दुनिया मे हमारा बच्चा भी आ जाएगा। अवनी - (गहरी सास छोड़ ) हम्म। पवन - और वो बच्चा तुम्हें मम्मा और मुझे डेड कहेगा। अवनी - (मुस्कराते हुए) हाँ पवन, फिर हमारी